pinacol pinacolone rearrangement 2023 Right Now

pinacol pinacolone rearrangement 2023 Right Now
pinacol pinacolone rearrangement

pinacol pinacolone rearrangement 2023 Right Now.इस ब्लॉग में बीएससी सेकंड इयर के मेजर i का केमिस्ट्री प्रैक्टिकल का पार्ट बी-(पुनर्विन्यास अभिक्रियाएँ ) वाला प्रयोग मिलेगा।जिसे फाइल में लिखना हैं,यह प्रैक्टिकल 20 नंबर का हैं।

Contents hide
1 pinacol pinacolone rearrangement 2023 Right Now

pinacol pinacolone rearrangement 2023 Right Now

उद्देश्य:-बेन्जोपिनाकोल से बेन्जोपिनाकोलोन बनाना (पिनाकोल-पिनाकोलोन पुर्नविन्यास)

आवश्यक उपकरण (रिक्वायर्ड apparatus):-

50.0 ml राउंड बॉटम फ्लास्क,फ्लास्क की कार्क,वाटर बाथ,केमिकल तुला रिफ्लक्स कंडेंसर ।

आवश्यक अभिकर्मक :-

बेन्जोपिनाकोल =5.0 ग्राम

ग्लैशियल एसिटिक एसिड =25.0ml

आयोडीन = 0.025 ग्राम

एथिल एल्कोहोल ।

रिएक्शन :-

pinacol pinacolone rearrangement
pinacol pinacolone rearrangement

विधि :-

राउंड बॉटम फ्लास्क में बेन्जोपिनाकोल व ग्लैशियल एसिटिक एसिड डालकर बेन्जोपिनाकोल घुलने तक हिलते हैं। अब इसमें आयोडीन क्रिस्टल डालकर रिएक्शन मिक्सचर को बोइलिंग पॉइंट तक रिफ्लक्स कंडेंसर लगाकर गर्म करते हैं।

प्राप्त रेड विलयन को 10 मिनट तक बॉईल करते हैं।कोल्ड करने पर प्राप्त पेस्ट को एल्कोहोल द्वारा क्रिस्टलीकृत करते हैं।क्रिस्टलों को एथिल अल्कोहल द्वारा धोकर शोधित कर लेते हैं।

मात्रा :-4.7 ग्राम

गलनांक(m.p.)- 178 डिग्री सेल्सिउस

Viva-Voce(मौखिक प्रश्नोत्तर)

Q.1 बेन्जोपिनाकोलोन में कोनसा क्रियात्मक समूह हैं ?

A. इसमें कीटोनिक (>C=O) क्रियात्मक समूह हैं।

Q.2 आपके द्वारा संश्लेषित बेन्जोपिनाकोलोन कोनसा हैं ?

A. यह बीटा बेन्जोपिनाकोलोन हैं।

Q.3 बेन्जोपिनाकोल में कौन-से व कितने क्रियात्मक समूह हैं ?

A. इसमें दो अल्कोहलिक (-OH) समूह हैं।

Q.4 बेन्जोपिनाकोलोन कितने क्रिस्टलिय रूपों में पाया जाता हैं ?

A. यह अल्फ़ा एवं बीटा क्रिस्टलिय रूपों में पाया जाता हैं।

Q.5 आपने यह किस प्रकार ज्ञात किया कि यह बीटा बेन्जोपिनाकोलोन हैं ?

A. इसके मेल्टिंग पॉइंट (M.P.) द्वारा।

bsc second year ke major chemistry practical ke C part ke liye is par click karen

Chemistry for NEET

बीएससी सेकंड इयर मेजर केमिस्ट्री के पार्ट A-1 के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजर-I केमिस्ट्री के पार्ट A-2 के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजर-I केमिस्ट्री के पार्ट A-3 के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजर-I केमिस्ट्री के पार्ट B-1 के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजर-I केमिस्ट्री के पार्ट B-2 के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजर-I केमिस्ट्री के पार्ट B-3के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजर-I केमिस्ट्री के पार्ट B-4के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजरI केमिस्ट्री के पार्ट C के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

स्पेशल ऑफर

credit to amazon

इस किताब का आधार यह हैं की धन संपत्ति के मामले में आप कितना अच्छा प्रबंधन करते हैं,यह इस पर कम निर्भर करता हैं कि आप कितने होशियार हैं और इस पर ज्यादा कि आपका व्यवहार कैसा हैं|और व्यवहार सिखाना कठिन कार्य हैं,उन्हें भी जो ज्यादा होशियार हैं|

इस पुस्तक को खरीदने के लिए नीचे Buy Now पर क्लिक करे|या फोटो पर क्लिक करे|

इस वेबसाइट पर बी.एससी. प्रथम से लेकर बी.एससी. तृतीय वर्ष chemistry के सारे टॉपिक और प्रैक्टिकल, आल सिलेबस,इम्पोर्टेन्ट प्रशन,सैंपल पेपर, नोट्स chemistry QUIZ मिलेंगे.B.SC.प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 20-20 QUESTION के हल मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*