About Us
कार्बनिक रसायन शास्त्र हिंदी में
दोस्तों मेरा नाम संतोष कुमार है. मैं उस शहर का रहने वाला हूँ जहाँ पर देश के महान गायक श्री किशोर कुमार का जन्म स्थान हैं.हाँ दोस्तों मैं मध्य प्रदेश के खंडवा शहर का रहने वाला हूँ.
मेरा अध्यन(एजुकेशन ) खंडवा के सबसे पोपुलर शासकीय कॉलेज श्री नीलकंठेश्वर शासकीय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज खंडवा में सन-1997 में हुआ .

पहले हमारा विश्वविद्यालय आज का (डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय) लगता था.जो 1995 में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय,इंदौर हो गया था.
मेने आर्गेनिक केमिस्ट्री में एम.एससी.की हैं.मैं अपने सारे शिक्षकों को दिल से नमन करता हूँ ,जिनके आशीर्वाद से मैं आज एक अच्छे मुकाम पर हूँ. मेरे सारे शिक्षकों का शुक्रिया! मैं अपने महान शिक्षकों का नाम लेना चाहूँगा:-
डॉ.ए .व्ही श्रीवास्तव–सर का नेचर पोलाइट था.जब सर board पर बायोलॉजी समझाते थे तो मानो ऐसा लगता था जैसे सर सारा प्रैक्टिकल रूप से समझा रहे हो.हार्ट का डायग्राम ऐसा बनाते थे जैसे हार्ट हमारे सामने धड़क रहा हैं ऐसा लगता था.सबकुछ इतनी आसानी से समझ में आ जाता था.सर अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन मेरे दिल में आज भी मोजूद हैं.ऐसे महान शिक्षक को कोटि-कोटि प्रणाम !सर thanku
Dr. Anil Sharma-केमिस्ट्री के महान शिक्षक जिनका नाम मैं कभी नही भूल सकता जिन्होंने Aromaticity को इस तरह से समझाया की बेंजीन रिंग में अनुनाद स्ट्रक्चर पूरी तरह से माइंड में फिक्स हो गई हैं.आपका भी सर कोटि-कोटि प्रणाम !
यह वेबसाइट (कार्बनिक रसायन) बनाने का विचार मुझे बहुत लेट आया.इसका मुझे अफ़सोस हैं लेकिन इस बात की ख़ुशी भी हैं कि मेने यह कदम उठाया और इस पर में लगातार चल रहा हूँ| यह मेरा मेरा कदम मुझे रोज़ प्रेरित और मोटीवेट करता रहता हैं ओर काम करने पर सुबह शाम बस यह यही मेरे सामने रहता हैं कि में अच्छे से अच्छे कंटेंट पढने वाले मेरे दोस्तों के लिए लिखता रहूँ ओर रोज़ में यह करता भी हूँ|
ऐसा नहीं कि कंटेंट केवल इसी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं|लेकिन मेरी फीलिंग इसके साथ जुड़ गयी हैं|में अपनी इस वेबसाइट की हेल्प से वो सारी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रहा हूँ ,जो मेरी स्टूडेंट लाइफ में मुझे आती थी|
मुझे याद आता हैं कॉलेज के वो दिन जब हम पढ़ते थे SN कॉलेज खंडवा में में और मेरा दोस्त अरुण ,आशीष और शिराज़ मेरे बेस्ट फ्रेंड इवनिंग टाइम वाक करने जाते थे और केमिस्ट्री से रिलेटेड टॉपिक पर बहस करते थे|
मेरा एक दोस्त बॉटनी में बहुत एक्सपर्ट था अरुण वो मुझे बॉटनी के कांसेप्ट बताता था में उसे केमिस्ट्री के और हमारी चर्चा के दौरान हमारी बहस भी हो जाती थी|वो खंडवा के बॉम्बे बाज़ार का रोज़ शाम को घर से पैदल जाना आज भी बहुत याद आता हैं |मेरा घर विधा नगर पोस्टल कॉलोनी के पास था और मेरे फ्रेंड सुभाष नगर और एक दोस्त शिराज़ इमलीपुरा में रहता था |हम रोज शाम को घर से पैदल निकल कर शिराज़ के यहाँ जाते थे|
फिर हम सभी मिलकर कभी स्टेडियम तो कभी भवानी माता मंदिर और पुरे एशिया में प्रसिद्द दादा धुनी वाले दरबार (खंडवा)में अक्सर जाया करते थे|उस वक़्त को और अपने फ्रेंड को में बहुत मिस करता हूँ|
यह पिक अभी इस दिवाली पर जब में खंडवा गया था जब हम बॉम्बे बाज़ार में घूम रहे थे पुराणी यादे ताज़ा कर रहे थे जब ली थी|बीच में में हूँ मेरे लेफ्ट में शिराज़ और राईट में आशीष हैं|मेरा एक फ्रेंड अरुण गुजरात में हैं |उसकी पिक नीचे मिलेगी |
अरुण मास्टरमाइंड
यह किसके लिए है?
इस ब्लॉग में बीएससी प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के सिलेबस को कवर किया जायेगा.साथ ही साथ CCE के QUESTION और chemistry प्रैक्टिकल का पूरा मटेरियल मिल जायेगा जो एग्जाम की प्रिपरेशन में बहुत उपयोगी होगा.एग्जाम के समय लास्ट 5 इयर्स के अनुसार इम्पोर्टेन्ट QUESTION भी अलग से उपलब्ध किये जायेंगे.
यह वेबसाइट सभी लाभ उठा रहे आप क्यों पीछे हो आइये और इस वेबसाइट पर केमिस्ट्री