pericyclic reactions Practical Work 2023 Useful.इस ब्लॉग में बीएससी सेकंड इयर के मेजर i का केमिस्ट्री प्रैक्टिकल का पार्ट बी-प्रकाश-रासायनिक एवं परिचक्रिय अभिक्रियाएँ वाला प्रयोग मिलेगा।जिसे फाइल में लिखना हैं,यह प्रैक्टिकल 20 नंबर का हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!pericyclic reactions Practical Work 2023 Useful
उद्देश्य (Object):-
Benzophenone से Benzopinacol का प्रकाश रासायनिक सिंथेसिस करना।
आवश्यक उपकरण (रिक्वायर्ड apparatus):-
50.0 ml राउंड बॉटम फ्लास्क,फ्लास्क की कार्क,वाटर बाथ,केमिकल तुला ।
आवश्यक अभिकर्मक :-
Benzophenone =5.0 ग्राम
आइसोप्रोपायल एल्कोहोल =50.0 ml
100% ग्लैशियल एसिटिक एसिड,पैराफिन मोम ।
रिएक्शन :-

विधि :-
5.0 ग्राम Benzophenone एक फ्लास्क में लेकर उसमे लगभग 25.0 ml आइसोप्रोपायल एल्कोहोल लेकर वाटर बाथ पर Benzophenone को घोलने तक गर्म किया ।कार्क के नीचे भाग को पैराफिन मोम को पिघलाकर उसमे डुबोकर निकाल लेते हैं।
अब फ्लास्क में एक ड्राप ग्लैशियल एसिटिक एसिड की डालकर आइसोप्रोपायल एल्कोहोल गर्दन तक भर लेते है।कार्क लगाकर पैराफिन मोम से कार्क को सील कर दिया।अब सूरज के तेज लाइट में रखते हैं।
21 दिन तक इसे सूरज के तेज लाइट में रखने पर Benzopinacol के प्रिज्म जैसे क्रिस्टल प्राप्त होते हैं।क्रिस्टल के शोधन हेतु फ्लास्क को गर्म किया जाता हैं। जिससे फ्लास्क में शेष बचा Benzophenone घुल जाता हैं।
अब फ्लास्क को कोल्ड करके प्राप्त क्रिस्टल को बुकनर फुन्नेल में छानकर आइसोप्रोपायल एल्कोहोल से धोया जाता हैं ।क्रिस्टलों को सुखाकर तौल लेते हैं ।
यील्ड -7.0 gm
बोइलिंग पॉइंट (B.P.)-
स्पेशल ऑफर

इस किताब का आधार यह हैं की धन संपत्ति के मामले में आप कितना अच्छा प्रबंधन करते हैं,यह इस पर कम निर्भर करता हैं कि आप कितने होशियार हैं और इस पर ज्यादा कि आपका व्यवहार कैसा हैं|और व्यवहार सिखाना कठिन कार्य हैं,उन्हें भी जो ज्यादा होशियार हैं|