organic chemistry in hindi 23 useful

organic chemistry in hindi 23 useful
organic chemistry in hindi

organic chemistry in hindi 23 useful.इस ब्लॉग में बीएससी सेकंड इयर के मेजर i का केमिस्ट्री प्रैक्टिकल का पार्ट बी-कार्बनिक अभिक्रियाएँ एवं अभिकर्मक(ऑक्सीकरण अभिक्रियाएँ ) वाला प्रयोग मिलेगा।जिसे फाइल में लिखना हैं,यह प्रैक्टिकल 20 नंबर का हैं।

ऑक्सीडेशन क्रिया के लिए प्रमुख आक्सीकारक HNO3,KMnO4,K2Cr2O7 आदि का प्रयोग किया जाता हैं।

organic chemistry in hindi 23 useful

उद्देश्य (ऑब्जेक्ट):- पोटैशियम परमेगनेट द्वारा बेन्ज़ेल्डिहाइडका बेन्ज़ोइक अम्ल में ऑक्सीडेशन करना ।रिएक्शन का TLC(थिन लेयर क्रोमैटोग्राफी) द्वारा मोनिटरिंग करना।

आवश्यक उपकरण:-

3टीएलसी प्लेटें ,जार,राउंड बॉटम फ्लास्क (500 ml),ड्रापर,केमिकल बैलेंस,फ़िल्टर पेपर,बर्नर,कोनिकल फ्लास्क,वाटर बाथ ,तापमापी,पेंसिल आदि।

आवश्यक अभिकर्मक :-

बेन्ज़ेल्डिहाइड =20 gm (19.1 ml)

पोटैशियम परमेगनेट=15 gm

सोडियम कार्बोनेट =20 gm

सोडियम सल्फाइट =20 gm

dil.HCl,डिस्टिल्ड वाटर,हेक्सेन,एथायल एसीटेट।

organic chemistry in hindi 23 useful

अभिक्रिया :-

3C6H5CHO + 2KMno4 +H2O….Na2CO3….>3C6H5OH +2MnO2+2KOH

MnO2 + Na2SO3+2HCl—–>MnCl2 +Na2SO4+H2O

विधि :-

KMnO4 को एक कोनिकल फ्लास्क में 200 ml डिस्टिल्ड वाटर में घोलते हैं।राउंड बॉटम फ्लास्क में बेन्ज़ेल्डिहाइडलेते हैं ।7 cm लम्बी व 2.5 cm चौड़ी टीएलसी प्लेटों पर एक ओर के कार्नर पर लगभग 0.5 cm ऊपर पेंसिल से हॉरिजॉन्टल लाइन खिची।

organic chemistry in hindi
organic chemistry in hindi

200 ml आसुत जल में बने सोडियम कार्बोनेट कोबेन्ज़ेल्डिहाइडमें घोला।इसके पश्चात इस मिश्रण में फनल द्वारा धीरे-धीरे KMnO4(आक्सीकारक) का विलयन मिलाते हैं।

अब राउंड बॉटम के फ्लास्क को हिलाते हुए जल उष्मक पर लगभग 60 डिग्री सल्सिउस तक भूरा होने तक गर्म करते हैं।अब इस फ्लास्क को 25 डिग्री सेल्सिउस तक कोल्ड करने के बाद इसे उदासीन करने के लिए HCl मिलाते हैं।

organic chemistry in hindi 23 useful

इसके पश्चात हिलाते हुए फ्लास्क में सोडियम सल्फाइट(यह MnO2 को MnCl2 में चेंज करता हैं)का संतृप्त विलयन तब तक मिलाते हैं जब तक कि भूरा रंग गायब ना हो जाये।अब श्वेत अवक्षेप को फ़िल्टर पेपर से छान कर कोल्ड वाटर से धोते हैं।यह वाइट (सफ़ेद) अवक्षेप बेन्ज़ोइक एसिड हैं।
बेन्ज़ोइक अम्ल का शोधन करने के लिए अवक्षेप को उबलते हुए डिस्टिल्ड वाटर में घोलकर गर्म ही छान लेते हैं।छनित में कोल्ड होते ही pure बेन्ज़ोइक एसिड के पत्ती के आकार के शुद्ध क्रिस्टल प्राप्त हो जाते हैं । इन्हें छानकर ,सुखाकर टोल लेते हैं।

Chemistry for NEET

बीएससी सेकंड इयर मेजर केमिस्ट्री के पार्ट A-1 के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजर-I केमिस्ट्री के पार्ट A-2 के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजर-I केमिस्ट्री के पार्ट A-3 के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजर-I केमिस्ट्री के पार्ट B-1 के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजर-I केमिस्ट्री के पार्ट B-2 के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजर-I केमिस्ट्री के पार्ट B-3के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजर-I केमिस्ट्री के पार्ट B-4के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

बीएससी सेकंड इयर मेजरI केमिस्ट्री के पार्ट C के प्रैक्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें।

इस वेबसाइट पर बी.एससी. प्रथम से लेकर बी.एससी. तृतीय वर्ष chemistry के सारे टॉपिक और प्रैक्टिकल, आल सिलेबस,इम्पोर्टेन्ट प्रशन,सैंपल पेपर, नोट्स chemistry QUIZ मिलेंगे.B.SC.प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 20-20 QUESTION के हल मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*