Kohlrausch’s Law आयनिक चालकता को समझने की कुंजी” 100% useful

Kohlrausch’s Law आयनिक चालकता को समझने की कुंजी” 100% useful
Kohlrausch's Law

Kohlrausch’s Law आयनिक चालकता को समझने की कुंजी” 100% useful.इस नियम के अनुसार अनंत तनुता(λ∞)पर तुल्याकी चालकता का मान दो स्वतन्त्र कारकों (जिनमें से एक धनायन का लक्षणहोता है तथा दूसरा ऋणायन का) के योग द्वारा निर्मित होता है । अतः

λ∞= λa + λc ……..1

Kohlrausch’s Law आयनिक चालकता को समझने की कुंजी” 100% useful

यदि हम NaCl लवण का उदाहरण ले तो अनंत तनुता पर इसकी तुल्याँकी चालकता का मान दो पदों (Terms) का योग होता है। इनमें से एक Na+ आयन (λ+Na) के कारण होता है तथा दूसराClआयन (λCl) के कारण होता है। ये पद ऋणायन व धन या की आयनिक गतिशीलताऐं (Ionic Mobilities) कहलाती हैं। आयनिक गतिशीलताओं का अनुपात उनके अभिगममांक के तुल्य होता है। अतः

λa/λc = na/nc = na/(1-na) क्योंकि na + nc=1 ………2

Kohlrausch's Law
Kohlrausch’s Law

आयन का परम वेग (Absolute Velocity) आयन का cm/sec में वह वेग होता है जिससे वह वैद्युत क्षेत्र के प्रभाव में 1 cm दूरी पर स्थित ऐसी दो इलेक्ट्रोडों के कारण गति करता है जिके मध्य 1 volt का विभान्तर होता है अर्थात एक इकाई विभव प्रवणता होती है ।

परम वेग का मात्रक cm/sec(volt/cm) अर्थात cm2/sec/volt होता है। साँख्यकी रूप से परम वेग आयनिक गतिशीलता तथा फैराडे (96500 Coulombs) के अनुपात के तुल्य होता है ।

U = λa/96500 V =λc/96500

समीकरण 2 से λa/λc =na/(1-na) or

=λa naλa= naλc

=λa =naa+ λc) =na x λ (because λa + λc = λ)

अतः यदि हम अनंत तनुता पर किसी प्रबल विद्युत अपघट्य की तुल्याँकी चालकता को उसके अभिगमनांक से गुणा करें तो हमें आयन की चालकता प्राप्त होगी-

λc = nc x λ

Kohlrausch’s Law आयनिक चालकता को समझने की कुंजी” 100% useful

कौलरॉश नियम के अनुप्रयोग (APPLICATIONS OF KOHLRAUSCH LAW):-

(अ) आयनों की आयनिक गतिशीलताऐं तथा परम वेग को ज्ञात करने में।

(ब) अनंत तनुता पर दुर्बल विद्युत अपघट्यों की तुल्याँकी ।

(स) वियोजन की दर को ज्ञात करने के लिये क्योंकि विद्युत अपघट्य के वियोजन की दर ∝ V तनुता पर, a= λv/ λ द्वारा दर्शाई जाती हैं ,जहाँ λ∞= λa + λc होता हैं ।

ostwald dilution law 2023 Right Now

इस वेबसाइट पर बी.एससी. प्रथम से लेकर बी.एससी. तृतीय वर्ष chemistry के सारे टॉपिक और प्रैक्टिकल, आल सिलेबस,इम्पोर्टेन्ट प्रशन,सैंपल पेपर, नोट्स chemistry QUIZ मिलेंगे.B.SC.प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 20-20 QUESTION के हल मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*