law of mass action 2023 Useful.गुल्डबर्ग और वेज (Guldberg and Waage) ने 1867 में क्रियाकारक पदार्थों (Reactants) की सान्द्रता तथा रासा. अभिक्रिया की गति का सम्बन्ध द्रव्य अनुपाती नियम के रूप में दिया। जिसके अनुसार, “किसी पदार्थ की क्रिया की गति उसके सक्रिय द्रव्यमान (Active Mass) के अनुक्रमानुपाती होती है और किसी रासायनिक अभिक्रिया की गति क्रियाकरक पदार्थों के सक्रिय इम के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती होती है।”
law of mass action 2023 Useful
उपर्युक्त परिभाषा में सक्रिय द्रव्यमान (Active Mass) का अर्थ आणविक सान्द्रता (Molar Concentration) है, अर्थात एक लीटर में उपस्थित ग्राम अणुओं की संख्या। किसी पदार्थ की आणविक सान्द्रता (Molar Concentration) एक लीटर में उपस्थित ग्राम अणुओं की संख्या होती है। इस
प्रकार,
सक्रिय द्रव्यमान=ग्राम अणुओं की संख्या/ आयतन लीटर में
= n/V =Moles/Litre
law of mass action 2023 Useful
क्योंकि क्रियाकारक और क्रियाफल पदार्थों की सान्द्रता ग्राम अणु/लीटर तथा समय, सैकिण्ड, मिनट और घण्टों में दर्शाया जाता है इसलिये अभिक्रिया की गति ग्राम अण/लीटर/ समय अर्थात Moles/Litre/Time में दर्शायी जाती है।
गैसों और विलयनों में आणविक सान्द्रता का अर्थ प्रति लीटर में ग्राम अणुओं की संख्या होता है। किसी गैस का सक्रिय द्रव्यमान (Active Mass) उसके आंशिक दाब (Partial Pressure) के तुल्य होता है।
किसी भी ठोस पदार्थ का सक्रिय द्रव्यमान स्थिर होता है और प्राय: इकाई के रूप में लिया जाता है। यह ठोस की उपस्थित मात्रा पर निर्भर नहीं रहता ।
किसी पदार्थ के सक्रिय द्रव्यमान को उसके चिन्ह (Symbol), सूत्र (Formula), तत्व या यौगिको को वर्गाकार कोष्ठक []मैं रखकर प्रदर्शित करते हैं। उदाहरणार्थ [HCI] का अर्थ है 36.5 ग्राम HCI प्रति लीटर।
law of mass action 2023 Useful
आणविक सान्द्रता (Molar Concentration) और सक्रिय द्रव्यमान (Active Mass) को निम्न रूप से ज्ञात किया जाता है।
(अ) मान लिजिये हमें 20 ग्राम NaOH की आणविक सान्द्रता और सक्रिय द्रव्यमान 5 लीटर विलयन में ज्ञात करना है तो NaOH की मात्रा ग्राम में = 20 ग्राम तथा NaOH का अणुभार = 40 ग्राम, तो उपस्थित NaOH मोलों की संख्या = 20/40 – 0.5 होगी । विलयन का आयतन = 5 लीटर है। अतः
आणविक सान्द्रता या सक्रिय द्रव्यमान=ग्राम अणुओं की संख्या/आयतन लीटर में
= 0.5/5 = 0.1 मोल/लीटर
(ब) मान लीजिये 10 लीटर के पात्र में 40 ग्राम हाइड्रोजन है। हाइड्रोजन के अणुओं की संख्या = 40/2 = 20, जहाँ पर हाइड्रोजन (H2) का अणुभार दो है।
law of mass action 2023 Useful
आणविक सान्द्रता या सक्रिय द्रव्यमान=ग्राम अणुओं की संख्या/आयतन लीटर में
= 20/10 = 2.0 मोल/लीटर