aromatic compounds 2023 Right Now. इस ब्लॉग में Aromatic Compounds के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त होगी|साथ ही साथ इसके विभिन्न टाइप भी यहाँ प्रदर्शित किये जायेंगे|
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसके पहले के आर्टिकल को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
aromatic compounds 2023 Right Now
Aromatic Compounds:-
Aromatic compounds को समझने के लिए कुछ बाते इम्पोर्टेन्ट होती हैं |जैसे सभी एरोमेटिक कंपाउंड्स में sp2 संकरण पाया जाता हैं|और यह जलने पर काले स्मोक के साथ जलता हैं|जैसे टायर को जलते हुआ देखा होगा आपने वही एरोमेटिक कंपाउंड्स की उपस्थिति का अहसास कराता हैं|
यह सम चक्रीय और विषम चक्रीय होते हैं|कहा जाता हैं कि जिसमे बेंजीन के समान रिंग पाई जाती हैं वही एरोमेटिक कंपाउंड्स होते हैं|लेकिन ऐसा सही नहीं कहा जा सकता क्योंकि कही कंपाउंड्स बेंजीन के समान रिंग नहीं पाई जाती फिर भी वो एरोमेटिक कंपाउंड कहलाते हैं|
वैसे भी एरोमेटिक कंपाउंड्स को दो भागों में विभक्त किया जा सकता हैं|
(1.) बेनेज़ेनोइड एरोमेटिक कंपाउंड्स:-जिसमे बेंजीन के समान रिंग पाई जाती हैं|
(2.) नॉन-बेन्ज़ेनोईड एरोमेटिक Compounds :- जिसमे बेंजीन के समान रिंग नहीं पाई जाती हैं|
एरोमेटिक कंपाउंड्स की तीन शर्ते होती हैं जो इसे पूरा करता हैं वही एरोमेटिक कंपाउंड्स कहलाता हैं|
- सभी प्लेनर होते हैं मतलब सभी में sp2 संकरण पाया जाता हैं|(यहाँ पर एक बात क्लियर हैं कि जो प्लेनर है वो sp2 संकरण ही होगा लेकिन यदि sp2 संकरण होतो यह जरुरी नहीं हैं कि वह प्लेनर होगा|उदहारण के लिए साइक्लो ओक्टा टेट्रा इन COT इसमें sp2 संकरण होता हैं लेकिन इसकी आकृति टब शेप्ड होती हैं|
- यह हकल के नियम(4n +2) pi इलेक्ट्रान का पालन करते हैं| जहाँ n=0 से लेकर 1,2,3,4………
- pi एलेक्ट्रोनो pi इलेक्ट्रान की संख्या का कम्पलीट विस्थानिकरण
Heterocyclic Aromatic Compounds:-
विषम चक्रीय एरोमेटिक कंपाउंड उसे कहते हैं|जिसमे कार्बन चैन के साथ एक atom डिफरेंट ऐड होता हैं|जैसे N,O,NH S etc


Polycyclic Aromatic Compound

Aromatic Hydrocarbons:-
इन्हें AHC भी कहते हैं जिसका मतलब यही होता हैं|A=Aromatic H=Hydrogen C=Carbon इसका एक प्रसिद्ध नाम यह भी हैं जिसे कोई जानता नहीं हैं|वह हैं Arenes(एरींस) इसे समझना बहुत ही इजी हैं| इसका मतलब ऐसे एरोमेटिक कंपाउंड जिसमें केवल H,C ही होता हैं |जैसे बेंजीन (C6H6),biphenyl

Polynuclear Hydrocarbon
