Aromatic Compounds in Hindi

Aromatic Compounds in Hindi
Aromatic Compounds in Hindi

Aromatic Compounds in Hindi.दोस्तों इस ब्लॉग में हम बात करेंगे एरोमेटिक कंपाउंड्स के बारे में |पहले एरोमेटिक शब्द का मतलब अरोमा से लिया जाता था|यानि सुगंध से लेकिन बाद कई ऐसे आर्गेनिक एरोमेटिक यौगिक की खोज हुई जिसमे बहुत ही दुर्गन्ध होती थी|

इससे पहले के ब्लॉग को पढने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

Aromatic Compounds in Hindi

षम चक्रीय यौगिक भी एरोमेटिक गुण दर्शाते है.

किसी कार्बनिक यौगिक का एरोमेटिक होने के लिए जो शर्ते होती हैं उसे एरोमेटिक गुण के नाम से जाना जाता हैं.इसे Aromaticity भी कहते हैं.

किसी कार्बनिक यौगिक को एरोमेटिक होने के लिए निम्लिखित तीन शर्ते आवश्यक होती हैं:-

  1. planner
  2. हकल नियम का पालन
  3. कम्पलीट डीलोकेलाईजेसन

planner:-

एरोमेटिक होने की पहली शर्त यह हैं की कार्बनिक यौगिक planner होना चाहिए यानि इसमें  SP2 संकरण होना जरुरी हैं.

(नोट:-यदि कोई कार्बनिक यौगिक planner हैं तो यौगिक sp2 संकरण ही प्रदर्शित करेगा यह जरुरी हैं लेकिन यदि कोई कार्बनिक यौगिक sp2 संकरण प्रदर्शित करता है तो यह जरुरी नहीं कि यौगिक planner होगा.

उधाहरण के लिए Cyclo Octa Tetra Ene में sp2 संकरण होता हैं लेकिन  वह planner नहीं होता हैं,वह टब शेप्ड होता हैं.)

एरोमेटिक कंपाउंड

 

 

 

 

बेंजीन के सभी कार्बन पर SP2 संकरण हैं.sp2 संकरण को पहचानने का तरीका यह हैं कि जब 2 सिग्मा बांड होते हैं तो SP संकरण 3 सिग्मा तो SP2 और 4 सिग्मा मतलब sp3 संकरण होता हैं.

बेंजीन के हर कार्बन से 3 सिग्मा बांड SP2 संकरण को प्रदर्शित करता हैं.

 

हकल नियम का पालन:-

एरोमेटिक होने की दूसरी  शर्त यह हैं की कार्बनिक यौगिक को हकल के नियम का पालन करना चाहिए.

4n + 2 pi इलेक्ट्रान :-

यह हकल का नियम का फार्मूला हैं.एरोमेटिक होने के लिए इस फार्मूला के अनुसार कार्बनिक यौगिक में pi इलेक्ट्रान होना चाहिए.

यहाँ n= 0,1,2,3…..होता हैं ,यदि n = 1

4 n+ 2

4 * 1 +2 = 6 pi इलेक्ट्रान ,बेंजीन में 6 pi इलेक्ट्रान होता हैं. सभी एरोमेटिक compound में इस फोर्मुले के अनुसार pi इलेक्ट्रान होते हैं.

कम्पलीट डीलोकेलाईजेसन

एरोमेटिक होने की तीसरी  शर्त यह हैं की कार्बनिक यौगिक pi इलेक्ट्रान का रिंग के अन्दर कम्पलीट डीलोकेलाईजेसन होना चाहिए मतलब सारे कार्बन पर pi इलेक्ट्रान स्प्रेड आउट या घूमता रहना चाहिए.

 

Arene Chemistry – Reaction Mechanisms and Methods for Aromatic Compounds

इस वेबसाइट पर बी.एससी. प्रथम से लेकर बी.एससी. तृतीय वर्ष chemistry के सारे टॉपिक और प्रैक्टिकल, आल सिलेबस,इम्पोर्टेन्ट प्रशन,सैंपल पेपर, नोट्स chemistry QUIZ मिलेंगे.B.SC.प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 20-20 QUESTION के हल मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*