Aromatic Chemistry-Compounds|Example

Aromatic Chemistry-Compounds|Example
Aromatic Chemistry-Compounds|Example

Aromatic Chemistry-Compounds|Example| इस ब्लॉग में Aromatic Compounds के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त होगी|साथ ही साथ इसके विभिन्न टाइप भी यहाँ प्रदर्शित किये जायेंगे|

इसके पहले के आर्टिकल को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

Aromatic Chemistry-Compounds|Example

Aromatic Compounds:-

Aromatic compounds को समझने के लिए कुछ बाते इम्पोर्टेन्ट होती हैं |जैसे सभी एरोमेटिक कंपाउंड्स में sp2 संकरण पाया जाता हैं|और यह जलने पर काले स्मोक के साथ जलता हैं|जैसे टायर को जलते हुआ देखा होगा आपने वही एरोमेटिक कंपाउंड्स की उपस्थिति का अहसास कराता हैं|

यह सम चक्रीय और विषम चक्रीय होते हैं|कहा जाता हैं कि जिसमे बेंजीन के समान रिंग पाई जाती हैं वही एरोमेटिक कंपाउंड्स होते हैं|लेकिन ऐसा सही नहीं कहा जा सकता क्योंकि कही कंपाउंड्स बेंजीन के समान रिंग नहीं पाई जाती फिर भी वो एरोमेटिक कंपाउंड कहलाते हैं|

वैसे भी एरोमेटिक कंपाउंड्स को दो भागों में विभक्त किया जा सकता हैं|

(1.) बेनेज़ेनोइड एरोमेटिक कंपाउंड्स:-जिसमे बेंजीन के समान रिंग पाई जाती हैं|

(2.) नॉन-बेन्ज़ेनोईड एरोमेटिक Compounds :- जिसमे बेंजीन के समान रिंग नहीं पाई जाती हैं|

एरोमेटिक कंपाउंड्स की तीन शर्ते होती हैं जो इसे पूरा  करता हैं वही एरोमेटिक कंपाउंड्स कहलाता हैं|

  1.  सभी प्लेनर होते हैं मतलब सभी में sp2 संकरण पाया जाता हैं|(यहाँ पर एक बात क्लियर हैं कि जो प्लेनर है वो sp2 संकरण ही होगा लेकिन यदि sp2 संकरण होतो यह जरुरी नहीं हैं कि वह प्लेनर होगा|उदहारण के लिए साइक्लो ओक्टा टेट्रा इन COT इसमें sp2 संकरण होता हैं लेकिन इसकी आकृति टब शेप्ड होती हैं|
  2. यह हकल के नियम(4n +2) pi इलेक्ट्रान  का पालन करते हैं| जहाँ n=0  से लेकर 1,2,3,4………
  3. pi एलेक्ट्रोनो  pi इलेक्ट्रान की संख्या का कम्पलीट विस्थानिकरण

Heterocyclic Aromatic Compounds:-

विषम चक्रीय एरोमेटिक कंपाउंड उसे कहते हैं|जिसमे कार्बन चैन के साथ एक atom डिफरेंट ऐड होता हैं|जैसे N,O,NH S etc

Aromatic Chemistry-Compounds|Example
Aromatic Chemistry-Compounds|example

Polycyclic Aromatic Compound

Polycyclic Aromatic Compound
Polycyclic Aromatic Compound

Aromatic Hydrocarbons:-

इन्हें AHC भी कहते हैं जिसका मतलब यही होता हैं|A=Aromatic H=Hydrogen C=Carbon इसका एक प्रसिद्ध नाम यह भी हैं जिसे कोई जानता नहीं हैं|वह हैं Arenes(एरींस) इसे समझना बहुत ही इजी हैं| इसका मतलब ऐसे एरोमेटिक कंपाउंड जिसमें केवल H,C ही होता हैं |जैसे बेंजीन (C6H6),biphenyl

Aromatic Hydrocarbons:
Aromatic Hydrocarbons:

Polynuclear Hydrocarbon

Credit To Researchgate
Credit To Researchgate

Aromatic Compounds Examples

Aliphatic and Aromatic

Non Benzenoid Aromatic Compounds

Non Aromatic Compounds

Anti Aromatic Compounds

Antiaromatic Compounds

Birch Reduction of Aromatic Compounds

इस वेबसाइट पर बी.एससी. प्रथम से लेकर बी.एससी. तृतीय वर्ष chemistry के सारे टॉपिक और प्रैक्टिकल, आल सिलेबस,इम्पोर्टेन्ट प्रशन,सैंपल पेपर, नोट्स chemistry QUIZ मिलेंगे.B.SC.प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 20-20 QUESTION के हल मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*