Iupac Name Trick In Hindi 2023 New

Iupac Name Trick In Hindi 2023 New

इस टॉपिक में हम सीखेंगे कार्बन और उसके compound के Iupac Name केसे लिखते है?कार्बन की संयोजकता 4 होती है.इसमें क्रियात्मक समूह के बारे में भी देखेंगे.Iupac Name Trick In Hindi,

Iupac Name Trick In Hindi

Iupac का फुल फॉर्म इंटरनेशनल यूनियन ऑफ़ प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री होता है.कार्बन की परमाणु संख्या -6 होती है.इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1s2 2s2 2p2 होता है .इसकी संयोजकता 4 होती है,इसका मतलब कार्बन अपने चारो और 4 बंध द्वारा जुड़ा होता है.जो की सिंगल बांड,डबल या ट्रिपल बांड हो लेकिन कुल 4 बांड होना चाहिए .इस प्रकार (चित्र)

Iupac Name Trick In Hindi
Iupac Name Trick In Hindi
  • सिंगल बांड को एन
  • डबल बांड को ईन
  • ट्रिपल बांड को आइन

कहते है. Iupac नाम को लिखने से पहले कार्बन के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है.कार्बन संख्या के आधार पर इनमे prefix लगते है ,जैसे एक कार्बन को मैथ और दो को एथ से पुकारा जाता है. इसी प्रकार जैसे-जैसे कार्बन बड़ते जाते हैं.इनके prefix भी चेंज होते .उन्हें इस प्रकार लिखा जाता है .इनका कॉमन नाम एल्केन होता है.in सभी में सिंगल बांड होता है.निचे देखिये :

Iupac Name Trick In Hindi

  • methane (1 carbon)CH4
  • ethane (2 carbons)C2H6
  • propane (3 carbons)C3H8
  • butane (4 carbons)C4H10
  • pentane (5 carbons)C5H12
  • hexane (6 carbons)C6H14
  • heptane (7 carbons)C7H16
  • octane (8 carbons)C8H18
  • nonane (9 carbons)C9H20
  • decane (10 carbons)C10H22

उदाहरण से और स्पस्ट हो जायेगा-जैसे की butane का फार्मूला लिखना हो तो सबसे पहले उपर दी गई लिस्ट से क्लियर है की butane में 4 कार्बन होते है .इसलिए इसका नाम लिखते समय सबसे पहले 4 कार्बन लिख देते है.जेसे की हम जानते है कार्बन की संयोजकता 4 होती है.इसलिए बाकि की संयोजकता हाइड्रोजन से संतुस्ट होती है, इस प्रकार से :

Iupac Name Trick In Hindi
Iupac Name Trick In Hindi

IUPAC Nomenclature:

Iupac नाम लिखने के लिए सबसे पहले हम वर्ड रूट पता करते है.वर्ड रूट का मतलब कार्बन की श्रंखला कितनी लम्बी है.उदाहरण के लिये:-

  • hexane (6 carbons)C6H14 इस example में कुल सिक्स कार्बन है.
  • nonane (9 carbons)C9H20 इस example में कुल नाइन कार्बन है.
  • butane (4 carbons)C4H10 इसमें कुल 4 कार्बन है.

सबसे पहले कार्बन की सबसे बड़ी श्रंखला देखते है .उसके बाद नम्बरिंग करते है,नंबरिंग उस साइड से करेंगे जहा पर डबल बांड,ट्रिपल बांड,या कोई क्रियात्मक समूह करीब हो.आएये और विस्तार से समझते है.नीचे दिए टाइटल में हम डायग्राम की सहायता से समझते.

Iupac Name Rule in Hindi:

इसमें कई प्रकार की कंडीशन बन सकती है.जब डबल या ट्रिपल बांड करीब हो तब नम्बरिंग इस प्रकार करेंगे:

उदाहरण के लिए 2 पेंटीन या पेंट 2 ईनका नाम iupac में लिखना है,तो सबसे पहले पेंट मतलब 5 कार्बन लिख लेंगे.फिर नाम में लिखा है 2 ईन अतः नंबर 2 पर डबल बांड (क्योंकि पहले बताया था मेने डबल बांड को ईन लिखते हे )लगा देंगे.चूँकि नाम में 2ईन लिखा है इसका मतलब आप किसी भी साइड से नंबरिंग कर सकते है.अगर चित्र दिया होता,तो नंबरिंग हम वहां से करते जहाँ से डबल बांड करीब होता .(चित्र)इस प्रकार से :-

इसके बाद हम जानते है की कार्बन की valency 4 होती है लेकिन चित्र में कार्बन की valency satisfy नहीं है.तो each कार्बन एटम पर हाइड्रोजन जोड़ कर सभी कार्बन की valency satisfy करेंगे.इस प्रकार से !

Iupac Name Trick In Hindi
Iupac Name Trick In Hindi

देखिये कार्बन की valency भी satisfy हो गई .इसमें कुल 5 कार्बन है,इसलिए पहले पेंट लिखेंगे और दो नंबर पर डबल बांड है इसलिए 2 ईन लिखेंगे.पूरा नाम होगा 2 पेंटीन या पेंट 2 ईन .

ऐसा हो सकता ह,जब डबल बांड चित्र के अनुसार लेफ्ट हैण्ड साइड कार्बन से करीब हो तो उसे ऐसे लिखेंगे.

Iupac Name Trick In Hindi

फिर इसके बाद कार्बन की चारो संयोजकता को हाइड्रोजन से पूर्ण करेंगे.लेकिन नाम वही होगा.2 पेंटीन या पेंट 2 ईन .

इस प्रकार से:

Iupac Name Trick In Hindi
Iupac Name Trick In Hindi

निचे दिए उदाहरन में डबल बांड 3 नम्बर पर है,और 6 कार्बन है अतः इसे लिखेंगे हेक्स 3 ईन या 3 हेक्सीन

ऐसा भी हो सकता है की दो डबल बांड हो तो उसे 1,3 डाई ईन हेक्स या 1,3 डाई ईन हेक्सीनक्योंकि 1 और 3 पोजीशन पर डबल बांड है,और वो दो बार है इसलिए इसे 1,3 डाई ईनतथा कार्बन 6 है. चित्रानुसार

Iupac Name Trick In Hindi
Iupac Name Trick In Hindi

Iupac Name Trick In Hindi

ऐसा भी हो सकता है की डबल बांड,ट्रिपल बांड और क्रियात्मक समूह (फंक्शनल ग्रुप )भी आ जाये.तब नंबरिंग क्रियात्मक समूह से शुरू करेंगे यदि क्रियात्मक समूह में कार्बन हो तो नीचे दिए उदाहरण का नाम इस प्रकार होगा 5 ईन 2आईन हेक्सेनोइक एसिड होगा.क्योंकि इसमें 6 कार्बन है इसलिए हेक्सेन और 2 पर ट्रिपल बांड है ,5 पर ट्रिपल बांड है.(चित्र)

आर्गेनिक केमिस्ट्री के लिए सबसे बेस्ट बुक एस.एम. मुखर्जी की हैं.क्योंकि इसमें कांसेप्ट बिलकुल क्लियर और एक्यूरेट हैं.में भी अपने नोट्स और अपनी स्टडी इसी बुक से पड़कर की हैं.अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो डायरेक्ट अमेज़न से खरीद सकते हैं.जिसे भी आर्गेनिक केमिस्ट्री डीप में समझना हैं तो इस बुक पड़ना ही चाहिए.में इसे recommended करता हूँ.क्योंकि यह बुक मुझे मेरे सर ने बताई थी .

इस वेबसाइट पर बी.एससी. प्रथम से लेकर बी.एससी. तृतीय वर्ष chemistry के सारे टॉपिक और प्रैक्टिकल, आल सिलेबस,इम्पोर्टेन्ट प्रशन,सैंपल पेपर, नोट्स chemistry QUIZ मिलेंगे.B.SC.प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 20-20 QUESTION के हल मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*