Name Reactions: A Journey Through Chemistry’s Greatest Hits 2023.इस ब्लॉग में CSIR NET केमिकल साइंस Dec 2012 में पूछे गए प्रशन का सलूशन प्रस्तुत किया जायेगा.यह प्रश्न Dec 2012 में केमिस्ट्री पेपर b का प्रशन नंबर 54 है .जिसका सही उत्तर सलूशन सहित आपके सामने प्रस्तुत है.बेस्ट कंप्यूटर के लिए इस लिंक पर क्लिक करे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Name Reactions: A Journey Through Chemistry’s Greatest Hits 2023
वोल्फ रीअर्रेंजमेंट:
इस अभिक्रिया में डाई एजो कार्बोनिल यौगिक 1,2-पुनर्व्यवस्था के साथ डाइनाइट्रोजन को निकालकर कीटीन में चेंज हो जाता है.इसे वोल्फ रीअर्रेंजमेंट कहते है.
1

2.
3.
प्रश्न-1 :निम्नलिखित अभिक्रिया में कोनसा मुख्य उत्पाद होगा?
उत्तर :
इस रिएक्शन को समझने के लिए आप वोल्फ् रीअर्रेंजमेंट रिएक्शन को देख सकते है.इसे निचे दिए चित्र द्वारा समझना होगा :

इस रिएक्शन में सबसे पहले Ag2o जो की एक oxidiser की उपस्थिति में N2 का रिमूव होता है.(I चित्र) उसके बाद II स्ट्रक्चर में अल्काइल ग्रुप का रीअर्रेंजमेंट होता है.जो ग्रीन बांड दिख रहा है.वो शिफ्ट होकर( -) चार्ज वाले कार्बन से ऐड हो जाता है.(वोल्फ रीअर्रेंजमेंट के अनुसार )इसके बाद III स्ट्रक्चर में MeOH कार्बन और ऑक्सीजन के बीच के कार्बन पर ऐड होता है.कार्बन और ऑक्सीजन के बीच का बांड ऑक्सीजन पर शिफ्ट हो जाता है.और ऑक्सीजन पर – चार्ज आ जाता है.(चित्र-4).next स्ट्रक्चर में प्रोटान का ट्रान्सफर होता है.
इसके बाद लास्ट स्ट्रक्चर के दो reversible स्ट्रक्चर प्राप्त होते है.अतः इस प्रशन का उत्तर A है .
प्रश्न-2 :निम्नलिखित अभिक्रिया में A और B उत्पाद क्या होगा?
उत्तर:
(A)
प्रश्न-3 :निम्नलिखित यौगिको में इलेक्ट्रॉन स्नेही प्रतिस्थापन की दर का सही क्रम क्या है?
Name Reactions: A Journey Through Chemistry’s Greatest Hits 2023