हुण्ड का अधिकतम बहुलता का नियम Chemistry In Hindi ke Anusar।एफ हुंड 1925 में मैं बताया कि किसी उपकोष के आर्बिटल्स में इलेक्ट्रॉन का डिस्ट्रीब्यूशन किस प्रकार होता है। उन्होंने इसके लिए एक नियम प्रतिपादित किया जिसे हुंड का अधिकतम बहुलता का नियम कहते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!hund ka niyam : Atomic Stability and Reactivity 2023
यह नियम इस प्रकार से है जहां तक पॉसिबल होता है कि किसी भी उपकोष के डिफरेंट आर्बिटल्स मेंunpaired इलेक्ट्रॉनों की संख्या अधिकतम होती है तथा unpaired इलेक्ट्रॉनों का spin parallal होता है।pauli ka niyam
इस नियम का अर्थ यह है कि किसी भी upkosh केorbital में इलैक्ट्रांस का युग्मन तब तक नहीं होता जब तक कि उस upkosh के समस्त कक्षकों में एक-एक इलेक्ट्रान नहीं चला जाता है।
इसे सरल शब्दों में इस प्रकार समझ सकते हैं -मानो कि एक हॉस्टल में तीन रूम(101,102,103) खाली बचे हैंऔर उसमे हर एक रूम में दो स्टूडेंट रह सकते हैं।तीन स्टूडेंट आते हैं।
तीनो स्टूडेंट को एक -एक रूम दे दिया जाता हैं।एक स्टूडेंट को 101,दुसरे स्टूडेंट को 102,और तीसरे स्टूडेंट को 103 दे दिया जाता हैं।ये एक स्अटेबल पोजीशन समझ लो तीनो को comfortable हो जाता हैं।
पहले आयो पहले पायो।अब यदि एक और स्टूडेंट आता हैं,तो हम जानते हैं कि एक रूम में दो स्टूडेंट रह सकते हैं।
तो इस चोथे स्टूडेंट को 101 रूम वाले स्टूडेंट के साथ रूम शेयर कराया जाता हैं अत:उसे 101 रूम मिल जाता हैं।उसी प्रकार से अन्य दो आने वाले स्टूडेंट को क्रमश: पांचवे स्टूडेंट को 102 के साथ रूम शेयर करना पड़ता है। और छठे स्टूडेंट को 103 के साथ शेयर करना पड़ता।
ऐसा ही p upkosh में होता हैं।यहाँ पर तीन ऑर्बिटल हैं इसमें क्रम से एक ऑर्बिटल में पहले एक electron फिर दूसरा electronनेक्स्ट ऑर्बिटल में फिर तीसरा electron तीसरे ऑर्बिटल में एक sequence में fill होते है फिर चोथा electron पहले वाले ओर्बिटल में जाता हैं ।यही क्रम सभी upkosh में apply होते हैं।
hund ka niyam : Atomic Stability and Reactivity 2023
ऊपर दिए उदाहरन अनुसार एफ हुंड द्वारा चार upkosh है। s,p,d एंड f
s upkosh में1 ऑर्बिटल होता हैं :-इसमें दो electron रह सकते हैं।और दोनों की spin opposite होती हैं एक क्लॉक वाइज दूसरी spin anticlockwise होती हैं ।

p upkosh में 3 ऑर्बिटल होता हैं

d upkosh में5ऑर्बिटल होता हैं

f upkosh में 7 ऑर्बिटल होता हैं
