Important Questions Chemistry Exam 2023: useful

Important Questions Chemistry Exam 2023: useful
Important Questions

Important Questions for BSc Final Year Chemistry Exam 2023: Guide.यहाँ पर बीएससी फाइनल इयर जो कुछ दिनों में होने वाला हैं उसके इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन मिलेंगे |यहाँ पर तीनो पेपर फिजिकल,इन आर्गेनिक और आर्गेनिक के क्वेश्चन क्रम से दिए जा रहे हैं |

Important Questions for BSc Final Year Chemistry Exam 2023: Guide

Physical Chemistry

Question Paper -I

Unit I

  1. बोर का हाइड्रोजन परमाणु मॉडल क्या हैं? इसके प्रमुख दोष लिखिए |
  2. डी-ब्रोग्ली द्वारा प्रतिपादित इलेक्ट्रान की द्वैती प्रकृति को समझाईये |
  3. हा इजन बर्ग का अनिश्चितता सिद्दांत क्या हैं ?
  4. अणु कक्षक सिद्धात उदाहरण सहित समझाईये |
  5. संकरण क्या हैं ?ये कितने प्रकार के होते हैं |उदाहरण दीजिये|
  6. H2+ आयन (हाइड्रोजन अणु आयन) का LCAO विधि द्वारा बनना स्पष्ट कीजिये|

यूनिट II

  1. बोर्न ओपन हाईमर सन्निकटन के कथन की व्याख्या कीजिये |
  2. द्वि परमाणु अणु की बंध दूरी घूर्णन स्पेक्ट्रम की सहायता से कैसे ज्ञात करेंगे ?
  3. दृढ रोटेटर के उर्जा स्तर के लिए व्यंज़क उत्पन्न |
  4. मैक्सवेल बोल्टजमैंन वितरण नियम पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए|
  5. द्वि परमाणु अणु के स्वीकृत कम्पन उर्जा स्तरों हेतु एक व्यंज़क व्युत्पन्न कीजिये|
  6. IR स्पेक्ट्रा हेतु आवश्यक शर्ते क्या-क्या हैं?CO2 या H2O अणु के कितने नार्मल मोड़ होंगे ?
  7. संक्षिप्त में टिप्पणी लिखिए|
    फर्मी अनुनाद
    कम्पनो के प्रकार अथवा बंकन कम्पन
    फिंगर प्रिंट क्षेत्र
    अधिस्वरक
    अवरक्त स्पेक्ट्रम
  8. स्पेक्ट्रोस्कोपी से आप क्या समझते हैं?IR स्पेक्ट्रोस्कोपी से क्या सूचनाएं प्राप्त होती हैं ?

यूनिट III

  1. रमन स्पेक्ट्रा या रमन प्रभाव पर प्रकाश डालिए एवं रेखाओं का वर्णन कीजिये|
  2. फ्रेंक-का णडॉन सिद्धांत पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए|
  3. पराबैगनी दृश्य स्पेक्ट्रोफोटोमीटर का रेखाचित्र बनाईये |
  4. अल्फा,बीटा-असंतृप्त कार्बोनिल कंपाउंड्स के λ मैक्स के निर्धारण हेतु वुडवर्ड फाइज़र नियम की व्याख्या कीजिये |
  5. निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए
    क्रोमोफोर
    ओक्सोक्रोम

यूनिट Iv

  1. ग्रोथस-ड्रेपर नियम की व्याख्या कीजिये|
  2. लैबर्ट-बीयर नियम पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए|
  3. प्रकाश रासायनिक तुल्यता के आइंस्टीन नियम को समझाईये |उच्च एवं निम्न क्वांटम दक्षता के कारणों की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिये |
  4. नॉन-रेडिएक्टिव अंतर-परिवर्तन से आप क्या समझते हैं ?
  5. अणु की उत्तेजित अवस्था में घटित होने वाले विभिन्न को दर्शाते हुए जैबलोंस्की आरेख दीजिये|
  6. क्वांटम लब्धि से आप क्या समझते हैं? इसके प्रयोगिक निर्धारण की विधि दीजिये |
  7. नॉरिश टाइप-I एवं नॉरिश टाइप-II अभिक्रियाओं को समझाईये |

यूनिट-v

  1. प्रेरित द्वि-ध्रुव आघूर्ण को समझाईये
  2. बोर-मैग्नेटॉन पर टिप्पणी लिखिए|
  3. चुम्बकीय सुग्रहिता (चुम्बकीय प्रवृति ) पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए|
  4. क्लौसिउस मोसोटी समीकरण समझाईये |इसकी अणु संरचना में उपयोगिता लिखिए |

Inorganic Chemistry

Question Paper -II

यूनिट I

1.पीयरसन नियम से आप क्या समझते हैं ? इस नियम की उपयोगिता बताइए।
2.कठोर-मृदु अम्ल-क्षारक धारणा (HSAB सिद्धांत) की सीमाएँ क्या हैं ?
3.कठोर एवं मृदुता का ड्रैगो-वेलैंड सिद्धांत क्या है ?
४. लुईस अम्ल-क्षार क्या होते हैं ? उनका वर्गीकरण उदाहरण सहित तथा
उपयोगिता एवं कमियाँ बताइये ।
5.त्रि- फॉस्फाजीन्स की संरचना स्पष्ट कीजिए।
६.अकार्बनिक रबर पर टिप्पणी लिखिए।
७.फॉस्फोनाइट्रिक क्लोराइडों के भौतिक एवं रासायनिक गुणों का वर्णन कीजिए। फॉस्फोनाइट्रिलिक क्लोराइड का सामान्य सूत्र लिखिए। इसके बनाने की प्रमुख विधियाँ का वर्णन कीजिए।

यूनिट II

1.क्रिस्टल क्षेत्र विभाजन या विस्फुटन ऊर्जा क्या है ? इसे प्रभावित करने वाले कारक को संक्षेप में लिखिए।
2.क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धान्त के आधार पर अष्टफलकीय संकुल तथा चतुष्फलकीय संकुलों में d-कक्षकों के विपाटन या विस्फुटन को समझाइये।
3.समझाइये किसी चतुष्फलकीय क्षेत्र में d-कक्षकों का विपाटन अष्टफलकीय क्षेत्रों से उल्टा क्यों होता है ?
४.कीलेट संकुलों का ऊष्मागतिकीय स्थायित्व सामान्य संकुल से अधिक होता है, स्पष्ट कीजिये ।
5.वर्गाकार समतलीय संकुलों में प्रतिस्थापन अभिक्रिया दर को प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन कीजिये ।

यूनिट III

1.चुम्बकीय व्यवहार से आप क्या समझते हैं ? चुम्बकीय व्यवहार कितने प्रकार के होते हैं ?
2. चुम्बकीय सुग्राहिता मापन की गॉस विधि का वर्णन कीजिये।
3., चुम्बकीय आघूर्ण तथा चुम्बकीय सुग्राहिता किस प्रकार सम्बन्धित है ?
4.LS युग्मन क्या है ? L-S युग्मन योजना के आधार पर मुक्त परमाणुओं या आयनों के मूल अवस्था पद का निर्धारण कीजिये ।
5.धातु संकुलों के लिये चुम्बकीय आघूर्ण आँकड़ों की उपयोगिता का वर्णन कीजिये ।

यूनिट IV

1.वरण नियम क्या है ? d-d संक्रमण के लिये वरण नियम क्या होते हैं ?
2.संक्रमण धातुओं के संकुलों में इलेक्ट्रॉनिक संक्रमण का वर्गीकरण कीजिये ।
3.लापोर्ट वरण नियम को समझाइये।
4.चक्रण वरण नियम को समझाइये।
5.स्पेक्ट्रोस्कोपिक मूल अवस्था किसे कहते हैं ? d” विन्यास के लिये स्पेक्ट्रोस्कोपिक मूल अवस्था का निर्धारण कीजिये।
६.साइक्लोपेन्टाइनाइल संकुल को विस्तार से समझाइए।
७.d1 एवं d9 अवस्थाओ के लिए ओर्गेल उर्जा चित्र बनाईये |

यूनिट V

1.नाइट्रोजीनेज एन्जाइम द्वारा नाइट्रोजन स्थिरीकरण को समझाइये।
2.प्रकृति में नाइट्रोजन चक्र को समझाइए ।
3.हीमोग्लोबिन तथा मायोग्लोबिन में ऑक्सीजन स्थानान्तरण की क्रियाविधि समझाइये।
4.सोडियम पम्प क्या है ? जैव क्रियाओं में इसके योगदान को स्पष्ट कीजिये ।
5.फ्रेरेडाँक्सीन पर टिप्पणी लिखिये ।
६.जैविक प्रक्रियाओं में सूक्ष्म तत्व’ से आप क्या समझते हैं ? इनके कार्य समझाइये।
७.जैव-अकार्बनिक रसायन क्या है ? समझाइये।

Organic Chemistry

Unit I

1.NMR स्पेक्ट्रमिति के सिद्धांत या चुम्बकीय क्षेत्र में प्रोटॉन का चक्रण समझाइये।
2.PMR स्पेक्ट्रोमीटर को समझाइये।
3.निम्नलिखित यौगिकों के NMR में कितने संकेत प्राप्त होंगे-
(a) CH,OCH3, (b) CH,Cl— CH,Cl, (c) CH, – 0 – CH 2 – CH3.

4.रासायनिक विस्थापन पर टिप्पणी लिखिये ।
5.स्पिन-स्पिन युग्मन को समझाइये।

Unit II

1.डाइऐल्किल जिंक बनाने की विधि व सांश्लेषिक उपयोग का संक्षिप्त वर्णन कीजिए।
2.रबर को वल्कीनीकृत किस प्रकार किया जाता है ?
3.संघनन व योगात्मक बहुलीकरण में अंतर बताइए ।
4.सल्फाग्वानीडीन के बनाने की विधि तथा उपयोग लिखिए।
5.मरकैप्टन कैसे बनाये जाते हैं ? इनके उपयोग लिखिए।
6.बहुलक क्या हैं ? उनके मुख्य गुण लिखिए।

Unit.III

1.कार्बोहाइड्रेट क्या हैं ? उनका वर्गीकरण उदाहरण सहित कीजिए।
2.एपीमरीकरण क्या है ? समझाइये।
3.परिवर्ती ध्रुवण घूर्णन (Mutarotation) क्या है ? संक्षेप में दर्शाइए।
4.इरिथ्रो तथा थ्रियो डाइएस्टीरियो आइसोमर्स को समझाइये।
5.डाइसैकेराइड क्या है ?
6. फ्रक्टोज बनाने की विधि, गुण, संरचना एवं उपयोग का वर्णन विस्तारपूर्वक कीजिये
7.ग्लाइकोसिडिक बंधन पर टिप्पणी लिखिए।
unit II
1.वनस्पति तेल और सुगंधित तेल में क्या अन्तर है ?
2.साबुन क्या होते हैं ? इनकी स्वच्छीकरण क्रिया समझाइए ।
3.साबुनीकरण मान एवं अम्ल मान ज्ञात करने की विधि बताइये। इनके महत्व का वर्णन कीजिये ।
4.कठोर व मृदु अपमार्जक क्या होते है ? जैव-निम्नीकरण अपमार्जक व अजैव- निम्नीकरण अपमार्जक पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
5.सिंथेटिक डिटर्जेन्ट पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये ।

Unit iv

1.ग्रैब्रियल थैलिमाइड संश्लेषण द्वारा a-ऐमीनो अम्ल का निर्माण (समीकरण दीजिए) ।
2.विभिन्न ऐमीनो अम्लों पर ऊष्मा का प्रभाव क्या होगा ? स्पष्ट कीजिए।
3. समविभव बिन्दु क्या है ? समझाइये।
4.ऐमीनो अम्ल से आप क्या समझते हैं ? a, B वy ऐमीनो अम्ल का संरचना सूत्र लिखिए ।
5. गैब्रियल थैलिमाइड संश्लेषण ।

Unit v

1.क्रोमोफोर व ऑक्सोक्रोम समूह क्या होते हैं ? रंग व संरचना पर संक्षिप्त निबंध लिखिए।

2.रंजक (Dyes) का उनके अनुप्रयोगों के आधार पर वर्गीकरण कीजिए ।
4.निम्न रंजकों के बनाने की विधि व उपयोग लिखिए-
(अ) एलिजारिन, (ब) फिनॉल्फ्थैलीन, (स) इंडिगो ।
5.पेरीसाइक्लिक अभिक्रियाओं को उदाहरण देकर समझाइए।

6. वुडवर्ड एवं हॉफमैन का नियम समझाइए।

7. सिग्माट्रॉपिक अभिक्रियाओं पर टिप्पणी लिखिए।

msc chemistry ke study material ke liye yaha click kare

इस वेबसाइट पर बी.एससी. प्रथम से लेकर बी.एससी. तृतीय वर्ष chemistry के सारे टॉपिक और प्रैक्टिकल, आल सिलेबस,इम्पोर्टेन्ट प्रशन,सैंपल पेपर, नोट्स chemistry QUIZ मिलेंगे.B.SC.प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 20-20 QUESTION के हल मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*