TLC Full Form Revealed: Unlocking the Hidden Secrets Behind the Acronym! 23 useful

TLC Full Form Revealed: Unlocking the Hidden Secrets Behind the Acronym! 23 useful
A Complete Guide to TLC(Thin Layer Chromatography)|How to Monitor by TLC| Lab Procedure

TLC Full Form Revealed: Unlocking the Hidden Secrets Behind the Acronym!23.इस ब्लॉग में बीएससी सेकंड इयर के मेजर i का केमिस्ट्री प्रैक्टिकल का पार्ट बी-कार्बनिक अभिक्रियाएँ एवं अभिकर्मक( रिडक्शन अभिक्रियाएँ ) वाला प्रयोग मिलेगा।जिसे फाइल में लिखना हैं,यह प्रैक्टिकल 20 नंबर का हैं।

TLC Full Form Revealed: Unlocking the Hidden Secrets Behind the Acronym!23

उद्देश्य (Object):-

एसीटोफीनोन का एथिल बेंजीन में वुल्फ-किशनर क्रिया द्वारा रिडक्शन करना एवं TLC द्वारा रिएक्शन की मोनिटरिंग करना ।

आवश्यक उपकरण (रिक्वायर्ड apparatus):-

100ml फ्लास्क,condenser,बर्नर,तापमापी,जल कंडेंसर ,10 ml सिलेंडर,100 ml कोनिकल फ्लास्क,50 ml राउंड बॉटम फ्लास्क,3 TLCप्लेटें,पेंसिल,2 (ड्रॉपर) ।

आवश्यक अभिकर्मक :-

एसीटोफीनोन =4.6 ग्राम (4.5ml)

90%,hydrazine हाइड्रेट =4.0 ml

पोटैसियम हाइड्राक्साइड =4.0 ml

डाईएथिलीन ग्लाइकोल =15.0 ml

आसुत जल,मेगनीसियम सलफेट ।

रिएक्शन :-

विधि :-

100 ml के फ्लास्क में पोटैसियम हाइड्राक्साइड,एसीटोफीनोन,hydrazine हाइड्रेट और डाईएथिलीन ग्लाइकोल लेकर धीरे-धीरे गर्म किया ।KOH घुल जाने के बाद लगभग एक घंटे तक रिफ्लक्स किया ।

फ्लास्क को कोल्ड करके एक तापमापी व जल कंडेंसर लगा देते हैं ।गर्म करने पर प्राप्त द्रवित वाष्प को तब तक स्टोर किया जाता हैं जब तक कि रिएक्शन मिक्सचर का ताप 175डिग्री सल्सिउस नहीं हो जाता ।

ग्राही के द्रव को सीलैंडर में लेकर उसमे डिस्टिल्ड वाटर डाला जाता हैं। इसमें कार्बनिक लेयर (एथाइल बेंजीन) उपर आ जाती हैं ।इस लेयर को ड्रापर से प्रथक कर कोनिकल फ्लास्क में डालते हैं ।

इस द्रव को मेगनीसियम सलफेट द्वारा सुखाया जाता हैं।एथाइल बेंजीन की परत को 50 ml फ्लास्क में निथार(decant) कर इसका शोधन करने के लिए पुन:आसवन किया जाता हैं ।इसकी मात्रा एवं बोइलिंग पॉइंट ज्ञात कर लेते हैं।

TLC Full Form Revealed: Unlocking the Hidden Secrets Behind the Acronym!23

रिएक्शन मोनिटरिंग:-

तीन 7.5 x 2.5 cm की टीएलसी प्लेटों पर पेंसिल से एल कार्नर पर हॉरिजॉन्टल लाइन्स खीचते हैं ।in पर प्रारंभ में,20 व 30 मिनट बाद एसीटोफीनोन(SM),एसीटोफीनोन+रिएक्शन मिक्सचर व रिएक्शन मिक्सचर (RM) की ड्राप रखते हैं।

कुछ समय बाद पेट्रोलियम ईथर व एथिल एसीटेट मिक्सचर से प्लेटों को विकसित करके आयोडीन कक्ष में ले जाते हैं ।30 मिनट बाद वाली प्लेट पर एसीटोफीनोन का धब्बा नहीं हैं।अत: रिएक्शन 30 मिनट में पूर्ण हो गयी ।

यील्ड -5.0 gm

बोइलिंग पॉइंट (B.P.)-136 डिग्री सेल्सिअस

स्पेशल ऑफर

TLC Full Form
credit to amazon

इस किताब का आधार यह हैं की धन संपत्ति के मामले में आप कितना अच्छा प्रबंधन करते हैं,यह इस पर कम निर्भर करता हैं कि आप कितने होशियार हैं और इस पर ज्यादा कि आपका व्यवहार कैसा हैं|और व्यवहार सिखाना कठिन कार्य हैं,उन्हें भी जो ज्यादा होशियार हैं|

इस पुस्तक को खरीदने के लिए नीचे Buy Now पर क्लिक करे|या फोटो पर क्लिक करे|

Buy Now

TLC Full Form=Thin Layer Chromatography

12 Principles of Green Chemistry Right Now

neet chemistry

इस वेबसाइट पर बी.एससी. प्रथम से लेकर बी.एससी. तृतीय वर्ष chemistry के सारे टॉपिक और प्रैक्टिकल, आल सिलेबस,इम्पोर्टेन्ट प्रशन,सैंपल पेपर, नोट्स chemistry QUIZ मिलेंगे.B.SC.प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 20-20 QUESTION के हल मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*