Personal-Computer-(PC) ke 3 type और उनकी विशेषता useful 2023

Personal-Computer-(PC) ke 3 type और उनकी विशेषता useful 2023
Personal-Computer-(PC)

Personal-Computer-(PC)ke 3 type और उनकी विशेषता useful.यह ब्लॉग में NEP 20 बीएससी फर्स्ट इयर के मेजर-II/माइनर/ओपन इलेक्टिव विषय से सम्बंधित हैं ।नीचे दिया प्रश्न एवं इसका उत्तर यूनिट 3 के कंप्यूटर for chemist से लिया गया हैं ।यह परीक्षा के लिए एक imp प्रश्न ओर उत्तर हैं।

By Kumar Santosh

Personal-Computer-(PC) ke 3 type और उनकी विशेषता useful.

Personal-Computer-(PC) को निम्न तीन भागों में बाँटा गया है

(1) Analog computer,

(2) Digital computer,

(3) Hybrid computer.

(1) Analog computer –

Analog computer

ऐसे कम्प्यूटर जो माप या परिमाण पर कार्य करते हैं। Analog cornputer सिग्नल धारा या वोल्टेज के रूप में हो सकता है। इस प्रकार के कम्प्यूटर का उपयोग प्राय: वायुयान चालक के प्रशिक्षण में फ्लाइट सिमुलेटर में किया जाता है। ये कम्प्यूटर वैज्ञानिक, संरचना तथा वातावरण परिवर्तन के क्षेत्र में किया जाता है। यह भौतिक परिवर्तनों का परिणाम बहुत तेजी से देता है।

(2) Digital computer –

Digital computer

ऐसे कम्प्यूटर जी Digit या अंकों पर कार्य करते हैं। Digital [computer कहलाते हैं। Digital computers बायनरी नम्बर सिस्टम पर आधारित होते हैं। इनमें सभी कार्य डिजिट का उपयोग करके तीव्रगति से संपन्न होते हैं। आजकल उपलब्ध सभी कम्प्यूटर Digital.com- की श्रेणी में आते हैं या हम कह सकते हैं कि Digital computer होते हैं।

आकार के आधार पर Digital computer को निम्न प्रकार से बाँटा गया है-

(i) Micro computer,

(11) Mini computer,

(iii) Mainframe computer,

(iv) Super computer –

(i) Micro computer—

यह सामान्य उद्देश्यों के लिए बनाया गया सबसे छोटा Personal-Computer-(PC) है। इसे एक समय में केवल एक ही व्यक्ति के द्वारा उपयोग करने हेतु बनाया गया है। इसे बड़े कम्प्यूटर से आसानी से जोड़ा जा सकता है।

विशेषताएँ—(1) इसकी गति MIPS में होती है।

(2) इसकी संग्रहण क्षमता 64KB से 640 KB तक होती है।

(3) छोटी कंपनी के वित्तीय लेखांकन का अध्ययन करने में किया जाता है।

(4) इंजीनियरिंग तथा वैज्ञानिक खोजों में उपयोग किया जाता है।

(5) किसी व्यक्ति के द्वारा सामान्य कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

(ii) Mini computer :

ये मध्यम आकार के कम्प्यूटर होते हैं Micro computer की तुलना में अधिक तीव्र और सक्षम होते हैं। ये Micro computer की तुलना में अधिक महँगे होते हैं इसे एक समय में एक से अधिक व्यक्तियों के द्वारा कार्य करने के लिए बनाया गया। इसमें कई CPU होते हैं। इसकी मेमोरी भी अधिक होती है।

विशेषताएँ – (1) इसकी गति MIPS (Million instruction per second) में होती है।

(2) इसकी संग्रहण क्षमता GB में होती है।

(3) वित्तीय खातों का रख रखाव किया जा सकता है।

(4) लागत, बिक्री व उत्पादन योजना का विश्लेषण किया जा सकता है।

(iii) Mainframe computer :

ये Personal-Computer-(PC)आकार में बहुत बड़े होते हैं। इनमें अधिक मात्रा के डेटा पर तीव्रता से प्रोसेस करने की क्षमता होती है। इनका उपयोग बड़ी कम्पनी, बैंक व सरकारी कार्यालयों में किया जाता है। मेनफ्रेम कम्प्यूटर को एक नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है।

विशेषताएँ –

(1) इसकी गति 26 MIPS से अधिक होती है। (2) इसकी संग्रहण क्षमता GB में होती है।

(3) इसके द्वारा खरीददारी, भुगतान के विवरण को रखा जाता है।

(4) बिल को सुरक्षित रखना, भेजना तथा नोटिस को भेजने का कार्य किया जाता है।

(iv) Super computer :

ये Personal-Computer-(PC) सबसे बड़े, सबसे अधिक तीव्र प्रक्रिया करने वाले, सर्वाधिक संग्रहण क्षमता वाले होते हैं।

विशेषताएँ-

(1) इसकी गति 26 MIPS से 17801 MIPS तक होती है।

(2) इसकी संग्रहण क्षमता GB में होती है।

(3) इसका प्रयोग बड़ी वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं में किया जाता है।

(4) इसका उपयोग अंतरिक्ष अनुसंधान, मौसम की भविष्यवाणी आदि क्षेत्रों में किया जाता है।

(3) Hybrid computer :

Hybrid computer

ये ऐसे Personal-Computer-(PC) होते हैं जिनमें एनालॉग तथा डिजिटल कम्प्यूटर दोनों के गुण पाये जाते हैं। इस प्रकार के कम्प्यूटर एनालॉग तथा डिजिटल कम्प्यूटर की विशेषताओं को जोड़कर बनाये जाते हैं। इस प्रकार के कम्प्यूटर अंक तथा परिमाण के लिए ऑपरेट किये जा सकते हैं। इस प्रकार के कम्प्यूटर का सर्वोत्तम उदाहरण मोडेम है जो एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदल देता है।

इस वेबसाइट पर बी.एससी. प्रथम से लेकर बी.एससी. तृतीय वर्ष chemistry के सारे टॉपिक और प्रैक्टिकल, आल सिलेबस,इम्पोर्टेन्ट प्रशन,सैंपल पेपर, नोट्स chemistry QUIZ मिलेंगे.B.SC.प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 20-20 QUESTION के हल मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*