tetra amine cupric sulphate 2 mono hydrate complex right now

tetra amine cupric sulphate 2 mono hydrate complex right now
tetra amine cupric sulphate

tetra amine cupric sulphate 2 mono hydrate complex.यह ब्लॉग बी.एससी.तृतीय वर्ष के chemistry प्रैक्टिकल से रिलेटेड हैं.यह पहला chemistry प्रैक्टिकल हैं.इसे chemistry की फाइल में लिखना हैं.

tetra amine cupric sulphate 2 mono hydrate complex right now

टेट्रा एमिन कॉपर(II)सल्फेट मोनो हाइड्रेट संकुल बनाना

Required Apparatus and Materials:-

बीकर,पिपेट,ग्लास रॉड,ड्रोपिंग फनेल,डिस्टिल्ड वाटर,वाटरबाथ, कॉपर सल्फेट ,अमोनिया विलयन ,एथिलअल्कोहल इत्यादि

Principle:-

जब कप्रिक सल्फेट के घोल में अमोनियम हाइड्रॉक्साइड घोल मिलाया जाता है, तो कप्रिक हाइड्रॉक्साइड अवक्षेपित होता है जो अमोनिया की अधिकता में घुल कर गहरे नीले रंग का घोल देता है। एथिल अल्कोहल मिलाने पर हाइड्रेटेड टेट्रा एमिन कप्रिक सल्फेट अवक्षेपित होता हैं.

CuSO4 + 4NH4OH———->[Cu(NH3)4]SO4.4H2O

Reagent:-

कॉपर सल्फेट = 5 gm

लिकर अमोनिया = 10ml

एथिल अल्कोहल =15 ml

procedure:-

250 ml के बीकर में 2.5 gm CuSO4 लेकर उसे डिस्टिल्ड वाटर की न्यूनतम मात्रा में विलय करते हैं.उसके पश्चात अमोनिया solution ड्राप by ड्राप तब तक घोलते हैं.जब तक की ppt पुन: घुल न जाये.और स्वच्छ विलयन प्राप्त न हो.जिसमे अमोनिया की गंध आती हैं.

इस बीकर में एक अन्य कीप की सहायता से एथिल अल्कोहल तब तक डालते हैं.जब तक कि नीला रंग लुप्त नहीं हो जाये.बीकर को वाच ग्लास से ढंककर वाटर बाथ पर रखकर लगभग 60-70डिग्री तापमान के बीच 20-30 मिनट तक गर्म करते हैं.

उसके पश्चात बीकर को वाटर बाथ से हटाकर कुछ समय खुला छोड़ दिया जाता हैं.टेट्रा एमिन कप्रिक सल्फेट के नीले रंग के क्रिस्टल प्र[प्राप्त होते हैं.इसे छानकर सुखा लेते हैंफिर इसे तोल लेते हैं.

परिणाम:-

टेट्रा एमिन कप्रिक सल्फेट का भार=3 gm हैं.

pipette 25 ml standardization practical useful

neet chemistry

All Logos Pictures: Logo Download

इस वेबसाइट पर बी.एससी. प्रथम से लेकर बी.एससी. तृतीय वर्ष chemistry के सारे टॉपिक और प्रैक्टिकल, आल सिलेबस,इम्पोर्टेन्ट प्रशन,सैंपल पेपर, नोट्स chemistry QUIZ मिलेंगे.B.SC.प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 20-20 QUESTION के हल मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*