International System of Units (SI) Example Sahit Explain 2023 Useful

International System of Units (SI) Example Sahit Explain 2023 ।यह ब्लॉग बीएससी फर्स्ट इयर माइनर /मेजर सेकंड पेपर /इलेक्टिव विषय के सेकंड यूनिट से लिया गया हैं ।यह बहुत ही इम्पोर्टेन्ट प्रश्न हैं जिसका आंसर यहाँ दिया जा रहा हैं|
International System of Units (SI) Example Sahit Explain 2023
अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति (S.I. Units) –
मापन की दो विभिन्न पद्धतियाँ प्रचलित हैं जैसे- अंग्रेजी पद्धति (English system) एवं मीट्रिक पद्धति (Metric system) जो विश्व के विभिन्न भागों में उपयोग की जाती है। 18वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में फ्रांस में मीट्रिक पद्धति प्रचलन में आई, जो दशमलव पद्धति पर आधारित है। वैज्ञानिक समुदाय ने सामान्य मानक पद्धति (Common standard system) की आवश्यकता बताई है। सन् 1960 में उक्त पद्धति प्रचलित हुई, जिसका वर्णन नीचे विस्तार में दिया जा रहा है।
SI units,
International System of Units
Metric system,
Measurement,
Standards,
Physics,
Chemistry,
Engineering,
Metrology,
मात्रकों या इकाईयों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति
को अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति (फ्रेन्च में Le system international d’ units संक्षेप में S.I.) को 11वें भार एवं मापन (Measure) में मान्यता प्रदान की गई है। इस CGPM गठन के लिए 1875 में पेरिस में हस्ताक्षर किए, गये जिसे मीटर कन्वेन्सन कहा गया है। जिसे संक्षेप में S.I. इकाईयाँ (International system of units)
कहते हैं। जो मीट्रिक प्रणाली का संशोधित रूप है।
इकाईयों या मात्रक दो प्रकार के होते हैं-
(1) मूल इकाईयाँ
(ii) व्युत्पन्न इकाईयाँ
SI प्रणाली में सात मूल इकाईयों हैं तथा शेष इकाईयाँ इन सात मूल इकाईयों के गुणा-भाग द्वारा व्युत्पन्न
की जाती हैं।
टेबल- S. I. पद्धति की सात मूल इकाईयाँ

S.I. इकाई में दो अन्य अनुपूरक इकाइयाँ प्रस्तुत की गई हैं, वे निम्नलिखित हैं-
दैनिक उपयोग में ताप के लिये उपयोग होने वाली इकाई डिग्री सेल्सियस (°C) है। जबकि S. I.इकाई में केल्विन (K) ताप की इकाई है।
ताप का केल्विन स्केल, सेल्सियस पैमाने से इस प्रकार संबंधित है-
केल्विन (K) = °C (डिग्री सेल्सियस) + 273.15 (~273)
अत: 27°C ताप केल्विन स्केल ने 273.15 + 27 = 300-15K या 300K होगा।
S.I. इकाई के कुछ महत्वपूर्ण नियम – (i) 10 की समाकलन घात (धनात्मक या ऋणात्मक) का उपयोग करके S.I. इकाई को घटा या बढ़ा सकते हैं, इसमें उपयुक्त अनुलग्न का उपयोग आगे दिये गये सारणी के अनुसार करते हैं-

(ii) S.I. इकाई के प्रतीक को सामान्यतः अंग्रेजी वर्णमाला के छोटे अक्षरों द्वारा दर्शाते हैं। किन्तु प्रतीक
जो व्यक्तिवाचक नाम से बनते हैं को बड़े अक्षरों द्वारा लिखा जाता है। उदाहरण-

व्युत्पन्न इकाइयाँ – दूसरी सभी भौतिक राशियों की इकाई की व्युत्पत्ति मूलभूत भौतिक राशियों से होती
है। प्राप्त इकाइयों को व्युत्पन्न इकाइयाँ कहते हैं।
विभिन्न भौतिक राशियों की व्युत्पन्न इकाइयाँ एवं उनके प्रतीक

Leave a Reply