Difference-Alcohol-#Victor-Mayer-Method 2023 Useful

Difference-Alcohol-#Victor-Mayer-Method 2023 Useful
Victor-Mayer-Method

Difference-Alcohol-#Victor-Mayer-Method 2023 Useful|इस विधि हम देखेंगे की 1°,2° और 3° Nitroalkans पर नाइट्रस अम्ल की रिएक्शन डिफरेंट होती हैं|मतलब तीनो के प्रोडक्ट डिफरेंट बनते हैं|जो यह प्रदर्शित करती हैं| कि प्राथमिक,द्वितीयक,और तृतीयक अल्कोहल में अंतर हैं|

Contents hide

Difference-Alcohol-#Victor-Mayer-Method 2023 Useful

सबसे पहले यह मालूम होना चाहिए कि 1°,2° और 3° अल्कोहल किसे कहते हैं|1°,2° और 3° अल्कोहल क्रमशः (प्राथमिक)अल्कोहल, (द्वितीयक)अल्कोहल, (तृतीयक)अल्कोहल को कहते हैं|

प्राथमिकअल्कोहल को (R-CH2OH) से प्रदर्शित करते हैं|इसमें -OH समूह प्राथमिक (1°) कार्बन से जुडा रहता हैं|इसमें एक अल्काइल समूह होता हैं |

द्वितीयकअल्कोहल को (R2-CHOH) से प्रदर्शित करते हैं|इसमें -OH समूह द्वितीयक(2°) कार्बन से जुडा रहता हैं|इसमें दो अल्काइल समूह होता हैं |

तृतीयकअल्कोहल को (R3-C-OH) से प्रदर्शित करते हैं|इसमें -OH समूह तृतीयक (3°) कार्बन से जुडा रहता हैं|इसमें तीन अल्काइल समूह होता हैं |

Difference-Alcohol-#Victor-Mayer-Method 2023 Useful

तीनो अल्कोहल को मोनोहाइड्रिक अल्कोहल कहते हैं |क्योंकि इन तीनो अल्कोहल में केवल एक ही -OH समूह होता हैं| एक को मोनो बोलते हैं |और -OH को हाइड्रिक कहते हैं|इसलिए इसे मोनोहाइड्रिक अल्कोहल कहते हैं.victor meyer vidhi

1°,2° और 3° अल्कोहल में अंतर बताने की कई विधि हैं|जैसे

1.ऑक्सीकरण द्वारा |

2.हॉट अपचयित काँपर की क्रिया के द्वारा –विहाइड्रोजनीकरण|

3.विक्टर मेयर विधि द्वारा |

4.लुकास परिक्षण द्वारा |

Difference-Alcohol-#Victor-Mayer-Method 2023 Useful

इसमें से सबसे महत्वपूर्ण विधि विक्टर मेयर विधि हैं |जिसके द्वारा हम आसानी से (प्राथमिक)अल्कोहल, (द्वितीयक)अल्कोहल, (तृतीयक)अल्कोहल में अंतर को स्पस्ट कर सकते हैं|

पहले अल्कोहल P+I2 की प्रेसेंस में अल्काइल आयोडाइड में परिवर्तित होता हैं|इस क्रिया में फ़ास्फ़रोस (P)पहले I2(आयोडीन)से रियेक्ट करके फ़ास्फ़रोस (III) आयोडाइड बनाता हैं|फिर यह फ़ास्फ़रोस (III) आयोडाइड अल्कोहल को अल्काइल आयोडाइड में परिवर्तित कर देता हैं|

2P+3I22PI3

इसके बाद अल्काइल आयोडाइड AgNo2 से रिएक्शन करके Nitroalkans देता हैं|फिर तीनो 1°,2° और 3° Nitroalkans,नाइट्रस अम्ल से डिफरेंट टाइप से रिएक्शन करते हैं|इसके बाद बने तीनो Nitro Derivative, क्षार के साथ रिएक्शन करके डिफरेंट-डिफरेंट कलर देते हैं |

1° (प्राथमिक)अल्कोहलरेड

2° (द्वितीयक)अल्कोहलब्लू

3° (तृतीयक)अल्कोहलcolourless

Difference-Alcohol-#Victor-Mayer-Method 2023 Useful

रासायनिक अभिक्रियाए

1° (प्राथमिक)अल्कोहल-

इसमें हम Suppose एथिल अल्कोहल को उदाहरण के रूप लेते हैं|तो रिएक्शन इस प्रकार होगी|

Victor-Mayer-Method
Victor-Mayer-Method

इस क्रिया में एथिल अल्कोहल (प्राथमिक) लिया गया हैं|जो फ़ास्फ़रोस (III) आयोडाइड से रिएक्शन करके एथिल क्लोराइड देता हैं|जो सिल्वर नाइट्रेट (AgNo3) की प्रेसेंस मेंप्राथमिक Nitroalkanes में परिवर्तित हो जाता हैं|लेकिन नाइट्रस अम्ल पर क्रिया करके निट्रोलिक अम्ल बनाता हैं|जो खून जैसा लाल रंग देता हैं|

Difference-Alcohol-#Victor-Mayer-Method 2023 Useful

2° (द्वितीयक)अल्कोहल-

इसमें रिएक्शन इस प्रकार होती हैं|

Victor-Mayer-Method
Victor-Mayer-Method

इस क्रिया में द्वितीयकअल्कोहल लिया गया हैं|जो फ़ास्फ़रोस (III) आयोडाइड से रिएक्शन करके द्वितीयक क्लोराइड देता हैं|जो सिल्वर नाइट्रेट (AgNo3) की प्रेसेंस में द्वितीयक Nitroalkanes में परिवर्तित हो जाता हैं|लेकिन नाइट्रस अम्ल पर क्रिया करके स्यूडो निट्रोल बनाता हैं|जो नीला रंग देता हैं|

3° (तृतीयक)अल्कोहल-

इसमें रिएक्शन इस प्रकार होती हैं|

Victor-Mayer-Method
Victor-Mayer-Method

इस अभिक्रिया में तृतीयक ब्यूटाइल अल्कोहल को लिया गया हैं| यह फ़ास्फ़रोस (III) आयोडाइड से रिएक्शन करके तृतीयक ब्यूटाइल क्लोराइड देता हैं|जो सिल्वर नाइट्रेट (AgNo3) की प्रेसेंस में तृतीयक Nitroalkanes में परिवर्तित हो जाता हैं|लेकिन नाइट्रस अम्ल पर कोई क्रिया नहीं करता हैं|कोई कलर नहीं देता हैं|

question-पीएमआर स्पेक्ट्रोस्कोपी के आधार पर आप प्राथमिक माध्यमिक और तृतीयक अल्कोहल के बीच अंतर कैसे करेंगे?

Answer:-DMSO-d6 में शुद्ध अल्कोहल के पीएमआर स्पेक्ट्रा को चलाकर तीन प्रकार के अल्कोहल को अलग किया जा सकता है, जब OH समूह का प्रोटॉन प्राथमिक, द्वितीयकअल्कोहल और तृतीयक अल्कोहल में क्रमशः ट्रिपल, डबल और सिंगलेट के रूप में प्रकट होता है?

इस प्रकार से इस ब्लॉग में हमने देखा की विक्टर मेयर विधि द्वारा 1°,2° और 3° अल्कोहल में अंतर बताईये |और भी कुछ स्पेशल उदाहरण बीच-बीच में ऐड करता रहूँगा|आप की कोई इस से रिलेटेड प्रॉब्लम हो तो मेसेज बॉक्स के थ्रू सेंड कर सकते है|इसे शेयर करें फ्रेंड्स और फॅमिली केस साथ में और भी इम्पोर्टेंट टॉपिक आपके साथ शेयर करता रहूँगा|

आर्गेनिक केमिस्ट्री के लिए सबसे बेस्ट बुक एस.एम. मुखर्जी(all Volume) की हैं.क्योंकि इसमें कांसेप्ट बिलकुल क्लियर और एक्यूरेट हैं.में भी अपने नोट्स और अपनी स्टडी इसी बुक से पड़कर की हैं.अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो डायरेक्ट अमेज़न से खरीद सकते हैं.या नीचे दी buy now button पर क्लिक करके अभी आर्डर कर सकते हैं.जिसे भी आर्गेनिक केमिस्ट्री डीप में समझना हैं तो इस बुक पड़ना ही चाहिए.में इसे recommended करता हूँ.क्योंकि यह बुक मुझे मेरे सर ने बताई थी .

Buy Now

इस ब्लॉग के साथ आपको एक स्पेशल ऑफर प्रस्तुत किया जा रहा हैं.ध्यान रहे यह ऑफर केवल कुछ समय के लिए हैं.“5 मिनट में अद्भुत ई-पुस्तकें और रिपोर्ट तैयार करता हैबिना कोई शब्द लिखे!”इसकी खासियत यह हैं कि जो भी आर्टिकल या अपना राइटिंग वर्क करना चाहता हैं.वह काम बिना किसी टाइपिंग की मेहनत के एक सॉफ्टवेर के द्वारा हो जाता हैं.जिसका नाम हैं sqribble.इसकी पूरी डिटेल नीचे दी लिंक पर क्लिक करने पर मिल जाएगी.

For Buy And Details

इस वेबसाइट पर बी.एससी. प्रथम से लेकर बी.एससी. तृतीय वर्ष chemistry के सारे टॉपिक और प्रैक्टिकल, आल सिलेबस,इम्पोर्टेन्ट प्रशन,सैंपल पेपर, नोट्स chemistry QUIZ मिलेंगे.B.SC.प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 20-20 QUESTION के हल मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*