chemistry की कापी लेकर भागा छात्र.महाविद्यालय (भइयालाल रामवीर सिंह )में एक स्टूडेंट एग्जाम की कापी लेकर भाग गया। चेयरमैन ने रोकने का प्रयास किया तो उन पर ईंट चला दी जिससे वह घायल हो गये।
chemistry की कापी लेकर भागा छात्र
इवेंट को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गयी है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
टिकुरियन नगला सेंट्रल जेल निवासी राजवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह भइयालाल रामवीर सिंह महाविद्यालय नैगवां ललौर के चेयरमैन हैं। विश्वविद्यालय की ओर से BSc की परीक्षाएं चल रही हैं। रोशनाबाद का एक छात्र पिछली परीक्षा में मोबाइल लेकर आया था और परीक्षा कक्ष में बैठ गया था।
जब उसे मना किया गया तो इसी की रंजिश में गुरुवार को रसायन विज्ञान बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा थी। इस पर वह छात्र फिर मोबाइल लेकर आया। मना किया तो वह कापी लेकर भागने लगा।
जब उसे पकड़ने की कोशिश की गयी तो उसने मेरे ऊपर ईंट चला दी। इससे मै गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र विश्वविद्यालय परीक्षा की कापी लेकर भाग गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। जो आरोप लगे हैं उसमें कार्रवाई की जाएगी। तहरीर मिली है। छात्र के बारे में पता किया जा रहा है।