दिए गए कार्बनिक यौगिक में क्रियात्मक समूह ज्ञात कीजिये.

दिए गए कार्बनिक यौगिक में क्रियात्मक समूह ज्ञात करना.इस ब्लॉग में बीएससी प्रथम वर्ष के मेजर subject की chemistry का सेकंड प्रैक्टिकल दिया हैं.इसे फाइल में केसे लिखना हैं बताया गया हैं.यह प्रैक्टिकल आर्गेनिक chemistry का हैं जिसमे आर्गेनिक कंपाउंड मे उपस्थित फंक्शनल ग्रुप को लैब में केसे पहचानते हैं.

और उसका परिक्षण केसे करते हैं के बारे में जानकारी मिलेगी.इस ब्लॉग में कार्बनिक योगिकों के फंक्शनल ग्रुप के परिक्षण केसे करते हैं,उसका प्रायोगिक टेस्ट जो की लैब में किये जाते हैं.का विस्तृत विवरण दिया जा रहा हैं.यह परिक्षण अक्सर 12 th और बीएससी में किये जाते हैं.इसका बेसिक नॉलेज होना अनिवार्य हैं.इसमें जरा भी गलती या लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती हैं.

दिए गए कार्बनिक यौगिक में क्रियात्मक समूह ज्ञात करना.

Required Apparatus and Materials:-

बीकर,परखनली,डिस्टिल्ड वाटर,फ़िल्टर पेपर,ज्वलन नली,परखनली स्टैंड आदि .

क्रमांकप्रयोगअवलोकन निष्कर्ष
1.(i) परखनली में थोडा पदार्थ लेकर उसमे सोडियम बाई कार्बोनेट (NaHCO3) मिलायासनसनाहट बुदबुदाहट के साथ गैस निकलती हैं.यह प्रयोग -COOH समूह को इंडीकेट करता हैं.
2.(ii) पदार्थ का जलीय या अल्कोहलिक विलयन में 2 ड्राप उदासीन फेरिक क्लोराइड (FeCl3)मिलाया.हल्का भूरा रंग आता हैं.यह प्रयोग भी -COOH समूह को कन्फर्म करता हैं.
3.(iii) पदार्थ का उदासीन विलयन बनाकर इसमें 2-3 ड्राप फेरिक क्लोराइड (FeCl3)मिलाया..लाइट ब्राउन रंग आता हैं जो HCl में घुलनशील होता हैं.यह प्रयोग भी -COOH समूह को कन्फर्म करता हैं.

परिणाम:-

दिए गए कार्बनिक यौगिक में -COOH समूह उपस्थित हैं.

All Logos Pictures: Logo Download

इस वेबसाइट पर बी.एससी. प्रथम से लेकर बी.एससी. तृतीय वर्ष chemistry के सारे टॉपिक और प्रैक्टिकल, आल सिलेबस,इम्पोर्टेन्ट प्रशन,सैंपल पेपर, नोट्स chemistry QUIZ मिलेंगे.B.SC.प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष तक के 20-20 QUESTION के हल मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*