हाइड्रोजन क्या हैं ?इसके गुण,औधोगिक निर्माण की विधि एवं इसके यौगिक|

हाइड्रोजन क्या हैं ?इसके गुण,औधोगिक निर्माण की विधि एवं इसके यौगिक|दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे हाइड्रोजन के बारे में विस्तार से |जैसे हाइड्रोजन का निर्माण केसे होता हैं?,इसके गुण क्या हैं ?एवं इसके यौगिक कौन-कौन से होते हैं|साथ ही साथ हम जानेंगे इसके अपररूप (allotropes),हाईड्राईड (hydridide),समस्थानिक(आइसोटोप(isotopes)) एवं इसके प्रकारों के बारे में|
इसके पहले हमने हाइड्रोक्लोरिक एसिड के बारे में विस्तार से एक आर्टिकल बनाया था|उसके बारे में जानने के लिए आप हमारा पुराना आर्टिकल देख सकते हैं|
हाइड्रोजन क्या हैं ?इसके गुण,निर्माण की विधि एवं इसके यौगिक|
प्रस्तावना:-
हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व हैं|इसमें एक संयोजी इलेक्ट्रान होता हैं,जिसे त्यागकर यह प्रोटान बनाता हैं|इसीलिए हाइड्रोजन भी क्षार धातुओं की तरह धनविधुती गुण दर्शाते हैं|क्षार धातुओं की भांति हाइड्रोजन एक संयोजी (Monovalent) तत्व हैं|अत: अधातुओं के साथ अधिक बंधुता (affinity) तथा धातुओं के प्रति नगण्य बंधुता दर्शाती हैं|
हाइड्रोजन, क्षार धातुओं की तरह ऑक्साइड एवं पर-ऑक्साइड बनाती हैं|
क्षार धातुओं तथा हैलोजन से समानता
हाइड्रोजन हल्की पीली ज्वाला के साथ जलती हैं अत: यह दहन योग्य (combustable)हैं|यह एक इलेक्ट्रान त्यागने एवं ग्रहण करने की क्षमता रखती हैं |अत:यह आक्सीकारक (oxidising agent) तथा अपचायक (reducing agent) का कार्य कर सकती हैं|
अन्य तत्वों के साथ निम्न 5 प्रकार से संयोग कर सकती हैं|
- H+ धनायन की भांति|
- H- ऋण आयन की भांति |
- एक संयोजी परमाणु की भांति जो कि दो सहभाजित इलेक्ट्रानो(shared electrons) से जुड़े रहते हैं|
- कभी-कभी सह्संयोजी रूप (covalent form) में एक इलेक्ट्रान की साझेदारी में|
- उप-सह्संयोजी(co-ordinate) परमाणु की भांति
नीट की तैयारी के लिए हमारी दूसरी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं :-
Leave a Reply